फतेहपुर बाईपास पर बाइक में आग लगने से युवक की मौत
फतेहपुर बाईपास पर बाइक में आग लगने से युवक की मौत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के फतेहपुर बाईपास पर एनएच-11 के चित्रकूट बालाजी मंदिर के पीछे सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई, जिसमें बाइक सवार व्यक्ति जलकर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी दयानंद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित कर दिया है। फतेहपुर थाना अधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।