फोरलेन निर्माण में टूटी पाइपलाइन, पांच दिन से छीलावाली गांव में पानी सप्लाई बंद
ग्रामीणों ने रोका सड़क निर्माण कार्य, नई पाइपलाइन बिछाने की मांग पर अड़े

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींंगस–श्रीमाधोपुर रोड पर चल रहे फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान महरोली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव छीलावाली की पेयजल पाइपलाइन खुदाई में क्षतिग्रस्त हो गई। इसके चलते पिछले पांच दिन से पूरे गांव में पानी की सप्लाई ठप है। स्थिति से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को एकत्र होकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक नई पाइपलाइन डालकर सप्लाई बहाल नहीं की जाएगी, तब तक सड़क निर्माण नहीं होने देंगे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामले की जानकारी अधिकारियों को देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। वहीं ठेकेदार ने हठधर्मिता दिखाते हुए मशीनें दोबारा चालू कर दीं, जिससे लोगों में रोष फैल गया। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पेयजल पाइपलाइन तुरंत दुरुस्त की जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।