जेवरात व रुपए छीनने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार
जेवरात व रुपए छीनने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

बगड़ : बगड़ पुलिस ने जेवरात व रुपए छीनने के मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद्र समोता ने बताया कि मारपीट कर व डरा धमकाकर राहगीर से जेवरात व रुपए छीनकर ले जाने के मामले में माखर की ढाणी के नीतिश उर्फ नीतेश उर्फ ब्लैकिया, बिशनपुरा तन अगवाना खुर्द के संदीप उर्फ डांग, माखर के राहुल उर्फ कालु व माखर की ढाणी के अजय जाखड़ को गिरफ्तार किया है।
इनमें नीतिश उर्फ ब्लैकिया जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। उस पर 10 हजार का इनाम भी है। इसी तरह हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग पर 5 हजार का इनाम है। इस मामले में चारों आरोपी 5 माह से फरार चल रहे थे। हार्डकोर अपराधी नीतिश 17 व हिस्ट्रीशीटर संदीप कुमार उर्फ डांग 6 आपराधिक प्रकरणों में चालानशुदा आरोपी हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नीतिश उर्फ ब्लेक के घर पर दबिश दी तो वहां पर उसके साथ राहुल पुनिया भी मिला। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। घेरा देकर दबोच लिया। इनसे पूछताछ के आधार पर संदीप कुमार उर्फ डांग व अजय को मठ स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया।
21 मई को प्रतापपुरा अंडरपास के पास बाइक सवार को लूटा था :
पुलिस ने बताया कि 22 मई को अमित कुमार क्यामसर ने रिपोर्ट दी थी कि वह 21 मई को मोटरसाइकिल पर झुंझुनूं से सुलताना जा रहा था। प्रतापपुरा रेलवे अण्डरपास के पास कार सवार बदमाशों ने उसे रुकवाया। कार में नीतेश उर्फ ब्लैक, संदीप डांगी उर्फ डांगला, अनुज उर्फ भानजा, अजय माखर, राहुल माखर उतरे। उनके हाथों में पाइप थी। पाइपों से मारपीट की। झुंझुनूं से खरीदकर लाए सोने की चेन, कानों के झुमके और जेब से 48 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए थे।