[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : शिव अघोरा परिषद करेगा जरूरतमंद के भोजन की व्यवस्था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : शिव अघोरा परिषद करेगा जरूरतमंद के भोजन की व्यवस्था

शिव अघोरा परिषद करेगा जरूरतमंद के भोजन की व्यवस्था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  स्थानीय हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव अघोरा परिषद की एक बैठक बारह ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा करने वाले शिव भक्त सुभाष नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने शिरकत की। सुभाष नायक ने बताया कि शिव अघोरा संगठन जरूरतमंद लोगों के लिए प्रत्येक सोमवार भंडारा कर सायंकाल के भोजन की व्यवस्था करेगा। नायक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति झुंझुनूं में भूखा उठे लेकिन भूखा सोएगा नहीं। भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने शिव अघोरा संगठन की इस मुहिम को जनहितैषी बताते हुए कहा कि भूखे को भोजन देने से बड़ा पुण्य किसी भी कार्य में नहीं है।

बैठक में भाजपा नगर उपाध्यक्ष विकास पुरोहित, शिव अघोरा परिषद ज़िलाध्यक्ष सचिन मांजु, अमन ओजटू, सुनील गुर्जर, आशीष झाझड़िया, साहिल ओजटू, आर्यन नायक, जयंत चौधरी दौरादास, अरविंद भालोटिया जीत की ढानी, विनीत जानू बिरमि, आदेश बिशनपुरा, आर्यन चौधरी, आयुष सहित शिव अघोरा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles