[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नर्सेज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चिड़ावा उप जिला अस्पताल की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नर्सेज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चिड़ावा उप जिला अस्पताल की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग

नर्सेज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चिड़ावा उप जिला अस्पताल की घटना की निष्पक्ष जांच की मांग

चिड़ावा : उप जिला अस्पताल चिड़ावा में 29 सितंबर को नर्सिंग ऑफिसर महेश कुमार गजराज (स्टोर इंचार्ज) के साथ मारपीट तथा महिला नर्सिंग ऑफिसर इंद्रावती के साथ अभद्र व्यवहार और धमकी देने की घटना के विरोध में गुरुवार को नर्सेज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

नर्सेज ने ज्ञापन में मांग की कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिड़ावा को जांच के दौरान पद से हटाने की मांग की ताकि वह अपने पद का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित न कर सके। नर्सेज ने यह भी कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, वे न्याय के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

ज्ञापन देने वालों में रणसिंह चौधरी, महेश गजराज, इंद्रावती, बबीता, मुकेश, महावीर, संजीव झाझड़िया, रामसिंह डूडी, सुनील शर्मा, मनोहर लाल एवं संजीव डांगी सहित कई नर्सेज उपस्थित रहे।

Related Articles