[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में एसआई के पिता को बोलेरो ने मारी टक्कर,उछलकर बाइकों पर गिरे, बुजुर्ग को रौंदने की भी कोशिश, फिर बाजार में दौड़ाई गाड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में एसआई के पिता को बोलेरो ने मारी टक्कर,उछलकर बाइकों पर गिरे, बुजुर्ग को रौंदने की भी कोशिश, फिर बाजार में दौड़ाई गाड़ी

झुंझुनूं में एसआई के पिता को बोलेरो ने मारी टक्कर,उछलकर बाइकों पर गिरे, बुजुर्ग को रौंदने की भी कोशिश, फिर बाजार में दौड़ाई गाड़ी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर के पिता को बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। पास खड़ी बाइकों से टकराकर बुजुर्ग वापस सड़क पर गिरे तो उन्हें रौंदने की भी कोशिश की। भीड़ जमा होता देख आरोपी ड्राइवर गाड़ी को भीड़ भरे बाजार में भगा ले गया। कुछ दूर जाकर उसने एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। यहां दुकानदारों ने उसको पकड़ लिया। घटना शहर के रोड नंबर एक इलाके में बुधवार शाम को 6 बजे हुई। इस घटना का आज एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

हार्ट के पेशेंट हैं एसआई के पिता, हॉस्पिटल आए थे

जिले के कैंड गांव के रहने वाले रामेश्वरलाल (55) बुधवार को झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल जांच कराने गए थे। वो हाट पेशेंट हैं। सोनू-मोनू कॉम्पलेक्स के पास रोड क्रॉस करते हुए उन्हें बोलेरो ने टक्कर मार दी। उनके साथ उनका पड़ोसी रतनलाल जाट भी था। वो हादसा की जगह से कुछ दूर था। रामेश्वरलाल को बोलेरो ने टक्कर मारी तो ड्राइवर को पकड़ने के लिए रतनलाल बोलेरो पर चढ़ गया। इस बीच आरोपी गाड़ी को दौड़ाते हुए बाजार में ले गया।

स्कॉर्पियो को टक्कर मारने के बाद रुका

एसआई के पिता को टक्कर मारने के बाद बोलेरो बाजार की तंग गली में घुस गई। यहां भी ड्राइवर ने उसे स्पीड से दौड़ाया। कुछ आगे जाकर वो एक स्कॉर्पियो से टकराकर रुक गई। आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह जाट, निवासी अजाड़ी खुर्द के रूप में हुई। वह इंद्रा नगर से अपने गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में था।

गंभीर हालत में घायल जयपुर रेफर

रामेश्वरलाल को गंभीर अवस्था में बीडीके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। रामेश्वरलाल के परिवार में 2 बेटे और 3 बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा हरियाणा के हिसार में कॉन्ट्रैक्टर है, जबकि छोटा बेटा सीआरपीएफ में एसआई पद पर तैनात है।

 यहां PHOTOS में देखिए हादसा…

1. बोलेरो ने तेजी से कट मारते हुए मारी टक्कर

बोलेरो ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि एसआई का पिता पास खड़ी बाइकों पर जाकर गिरा। बताया जा रहा है उनके सिर व कमर में चोट आई है।
बोलेरो ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि एसआई का पिता पास खड़ी बाइकों पर जाकर गिरा। बताया जा रहा है उनके सिर व कमर में चोट आई है।

2. कुछ सेकेंड के लिए रुकी बोलेरो, एक व्यक्ति बाहर निकला

टक्कर मारने के बाद बोलेरो से एक व्यक्ति बाहर उतरा। बताया जा रहा है वो आरोपी का रिश्तेदार है।
टक्कर मारने के बाद बोलेरो से एक व्यक्ति बाहर उतरा। बताया जा रहा है वो आरोपी का रिश्तेदार है।

3. बोलेरो ड्राइवर को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति गाड़ी पर लटका

आरोपी ड्राइवर टक्कर मारने के बाद बोलेरो को बाजार की गलियों में दौड़ाते हुए भागा। इस दौरान एक व्यक्ति उसकी गाड़ी पर लटका नजर आया।
आरोपी ड्राइवर टक्कर मारने के बाद बोलेरो को बाजार की गलियों में दौड़ाते हुए भागा। इस दौरान एक व्यक्ति उसकी गाड़ी पर लटका नजर आया।

Related Articles