[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेरी पशु मेले का भव्य आगाज़ – ऊंटों-घोड़ों के नृत्य ने बटोरी वाहवाही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

बेरी पशु मेले का भव्य आगाज़ – ऊंटों-घोड़ों के नृत्य ने बटोरी वाहवाही

सोशल मीडिया स्टार गुरमीत अपने 10 ऊंटों के साथ पहुंचे बेरी मेला, नेकीराम के घोड़े के नृत्य ने मोहा मन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

बेरी (सीकर) : बुधवार को बेरी ग्राम में आयोजित पशु मेले का शुभारम्भ धार्मिक माहौल में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पाबूजी महाराज की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और आरती के साथ की गई। इस मौके पर बेरी के पूर्व सरपंच प्रभु सिंह शेखावत, ग्राम पंचायत धर्मशाला के प्रशासक प्रतिनिधि रमेश धींवा, मेला प्रभारी अखिलेश नायक, पंचायत समिति सदस्य किरण मील, बजरंग सिंह चौहान, बनवारीलाल जांगिड़, भंवर सिंह शेखावत, मुकुल खीचड़, डॉ. मुकेश मौर्य, सुखराम सारसर, पाबूदान सिंह, गिरधारी सिंह चौहान, आनंद सिंह चौहान, सोहन शर्मा, दिनेश सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मंचस्थ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मेला आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी विजेंद्र सिंह काजला ने किया। मेला समिति के अनुसार मेले के दौरान हर दिन आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें ऊंट और घोड़ों के नृत्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, और ग्रामीण प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रहेंगे।

पहले ही दिन पशुपालकों और ऊंटों की भीड़ देखने को मिली। सोशल मीडिया सुपरस्टार गुरमीत अपने 10 ऊंटों के साथ मेले में पहुंचे और सबका ध्यान आकर्षित किया। वहीं, मशहूर पशुपालक नेकीराम ने अपने घोड़े का जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नेकीराम अब तक 29 देशों में अपने ऊंट घोड़े के साथ प्रदर्शन कर चुके हैं।

बेरी पशु मेला 14 अक्टूबर तक भरेगा, जिसमें दूर-दराज़ से आने वाले पशुपालकों और दर्शकों की बड़ी संख्या में आने की संभावना है।

Related Articles