[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हर्षोल्लास से मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

हर्षोल्लास से मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव

हर्षोल्लास से मनाया गया शरद पूर्णिमा महोत्सव

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : कस्बे के सिंहानिया मंदिर में मंगलवार को सनातन सेवा न्यास द्वारा शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर ज्योत ली गई और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ भक्ति का वातावरण निर्मित हुआ। तत्पश्चात आरती व प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम के प्रबंधक पियूष पारीक ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर को पुष्पों से विशेष रूप से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने ज्योत लेकर आरती में भाग लिया और इस पावन पर्व की महिमा का लाभ उठाया।

सनातन सेवा न्यास के मलसीसर तहसील अध्यक्ष गौरव माटोलिया ने कहा कि “सनातन संस्कृति के पर्व हमें एकता, भक्ति और संगठन का संदेश देते हैं। ऐसे उत्सवों को सभी सनातनी एकजुट होकर मनाएं, ताकि संस्कृति की जड़ें और भी मजबूत हों।”

इस अवसर पर पुनीत, कमला, रिंकी, राधा, विनोद, नम्रता, सोनू सहित अनेक सनातन प्रेमी भक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महर्षि वाल्मीकि जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

Related Articles