राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा चिड़ावा में युवा तेजा सेना का गठन
राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा चिड़ावा में युवा तेजा सेना का गठन

चिड़ावा : चिड़ावा में सूरजगढ़ बाईपास रोड़ पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जाट महासंघ की बैठक का आयोजन कर युवा तेजा सेना का गठन किया गया। बैठक में जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान एवं जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा की अभिशंषा पर राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने विक्रम लाम्बा को युवा तेजा सेना ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही उपाध्यक्ष पद पर कर्मवीर श्योराण एवं साथ ही अनुज भालोठिया को ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसी के साथ ही ब्लॉक महासचिव कपिल फोगाट, उमेश डांगी सलाहकार , ब्लॉक संगठन महामंत्री अमित बेनीवाल को नियुक्त किया गया। संयुक्त सचिव अजय फोगाट एवं नितेश डांगी को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी ने नवनियुक्त युवा तेजा सेना के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूबे. रामनिवास थाकन, उपाध्यक्ष विरेन्द्र कोठारी, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा एवं महासचिव हरिश फोगाट ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर के उनका स्वागत किया। इस अवसर पर चिड़ावा ब्लॉक महासचिव जयसिंह बराला एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र महला ने कार्यक्रम का संचालन किया।