केशर देव गुर्जर बने देवसेना के तहसील प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष
केशर देव गुर्जर बने देवसेना के तहसील प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले की सुरजगढ़ तहसील के काजड़ा ग्राम पंचायत निवासी केशर देव गुर्जर को देवसेना का तहसील प्रवक्ता एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील गुर्जर (सुरजगढ़) की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के निर्देशन एवं जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी द्वारा जारी की गई।
संगठन ने बताया कि यह जिम्मेदारी केशर देव गुर्जर को उनके समाजहित कार्यों एवं सक्रिय योगदान को देखते हुए सौंपी गई है। संगठन ने विश्वास जताया है कि वे देवसेना के प्रति निष्ठा के साथ कार्य करते हुए संगठन को और मजबूत करेंगे। इस अवसर पर देवसेना टीम झुंझुनूं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।