डॉक्यूमेंट्स समेत मार्केट जाने की कहकर निकली थी दो बहनें:गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज; परिजनों ने मोबाइल में देखा था मैसेज, युवक पर जताया शक
डॉक्यूमेंट्स समेत मार्केट जाने की कहकर निकली थी दो बहनें:गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज; परिजनों ने मोबाइल में देखा था मैसेज, युवक पर जताया शक
सीकर : सीकर में दो चचेरी बहनों की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। इनमें एक की उम्र 20 साल और दूसरी की 15 साल है। दोनों घर से मार्केट जाने की बात कहकर निकली थी। जाते समय दोनों अपने डॉक्यूमेंट्स भी साथ लेकर चली गई। लड़कियों के भाई ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
4 अक्टूबर को मार्केट जाने की कहकर निकली थी दोनों बहनें
पुलिस को दी शिकायत में भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन की उम्र 20 साल और चचेरी बहन की उम्र 15 साल है। दोनों 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे के करीब मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी। परिवार ने मार्केट और आस-पड़ोस में भी दोनों की खूब तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
परिजनों ने युवती के फोन में युवक का देखा था मैसेज
करीब 8 दिन पहले 20 साल की युवती के परिवार ने युवती के फोन में इंस्टाग्राम पर एक मैसेज देखा था। जिसमें युवक ने लिखा हुआ था कि तुम कभी जैसलमेर आओ, तुम्हें अच्छे से घूमाता हूं। हालांकि, इस घटना के बाद परिवार ने युवती से उसका फोन भी छीन लिया था।
ऐसे में परिवार ने इस लड़के पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।