[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

NSUI प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:राजस्थान यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजन का विरोध करने पर भेजा था जेल, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

NSUI प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:राजस्थान यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजन का विरोध करने पर भेजा था जेल, आंदोलन की चेतावनी

NSUI प्रदेशाध्यक्ष की रिहाई की मांग, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन:राजस्थान यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजन का विरोध करने पर भेजा था जेल, आंदोलन की चेतावनी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर आज सीकर में कांग्रेस नेताओं सहित अन्य संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली। रैली सीकर के कल्याण सर्किल से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एक युवक कलेक्ट्रेट के गेट पर चढ़ गया। हालांकि मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने उसे नीचे उतारा।

इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सीएम भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर मुकुल शर्मा को विनोद जाखड़ सहित अन्य लोगों की रिहाई को मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष मंजू चौधरी और भीम सेना के अनिल तिड़दिया ने बताया कि शिक्षा के मंदिर राजस्थान यूनिवर्सिटी में शस्त्र पूजन का NSUI के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था। उन पर लाठीचार्ज किया गया था।

कई दिन पुलिस थानों में घुमाया गया और फिर जेल भेज दिया गया। आज तक उनकी रिहाई नहीं हुई। ऐसे में मांग है कि जल्द से जल्द उन्हें रिहा किया जाए। वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

Related Articles