पिलानी के लोगों को मिली सौगात:विधायक ने नए ट्यूबवेल का किया उद्घाटन, आमजन को मिलेगी राहत
पिलानी के लोगों को मिली सौगात:विधायक ने नए ट्यूबवेल का किया उद्घाटन, आमजन को मिलेगी राहत

पिलानी : पिलानी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 कटारियों की ढाणी में विधायक पितराम सिंह काला ने नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। यह ट्यूबवेल विधायक कोटे से स्वीकृत किया गया है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मनफूल सिंह सैनी ने की। इस अवसर पर पिलानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, नगर अध्यक्ष सुनील पंडित, प्रेम प्रकाश मोयल, संत कुमार चावला, प्रदीप झाझड़िया, रणधीर गोठवाल, अनिल जांगिड़ और मनोज भास्कर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
विधायक काला ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में पानी की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाया था। इसके परिणामस्वरूप, पिलानी के लिए कुंभाराम लिफ्ट कैनाल की 35.84 करोड़ रुपये की योजना राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि इसका टेंडर शीघ्र ही जारी होने वाला है और परियोजना पूरी होने पर पिलानी में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी।
विधायक काला ने यह भी जानकारी दी कि पिलानी में 10 अन्य ट्यूबवेल स्वीकृत हुए हैं, जिनका निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों को विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी न आने का आश्वासन दिया। ट्यूबवेल के उद्घाटन के अवसर पर वार्डवासियों ने विधायक काला का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। लोगों ने वार्ड में पानी की समस्या दूर होने पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में बनवारी लाल सैनी, राजेश काजला, कन्हैयालाल सैनी, मोहनलाल सैनी, हजारीलाल, कृष्ण सैनी, विशंभर सैनी, प्रदीप सैनी, मदन लाल कटारिया, बजरंग लाल कटारिया, सत्यनारायण कटारिया, महेश कटारिया, सज्जन कटारिया, सुभाष कटारिया, रामप्रकाश कटारिया, बंटी हलवाई, अशोक, जुगल प्रसाद, गोपी, मुकेश, मूलाराम, सुनील और विनोद सहित कई अन्य गणमान्य वार्डवासी मौजूद रहे।