नवलगढ़ में कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान शुरू
जनता जल्द सिखाएगी सबक, रुके विकास कार्यों का लेगी हिसाब : डॉ राजकुमार शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत मंगलवार को नवलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के निर्देशन में व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सैनी के नेतृत्व में कस्बे के जांगिड़ गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अभियान के पोस्टर पर हस्ताक्षर किए।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान और केंद्र में “वोट चोरी” करके बनी सरकारों को जनता जल्द ही सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद से नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिसका जवाब जनता आगामी नगरपालिका और पंचायतीराज चुनावों में देगी।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ नवलगढ़ अध्यक्ष एडवोकेट संपत सिंह शेखावत, बड़वासी प्रशासक प्रतिनिधि एडवोकेट विजेंद्र सिंह दूत, जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़ व धनपत सूनिया, रिंकू पूनियां, राजेंद्र भास्कर, राजेंद्र सिंह शेखावत (चिराणा ग्राम पंचायत प्रशासक), मंजू ऐचरा (जेजुसर प्रशासक), सुनिता झाझडिया (राणासर प्रशासक), राजकुमार सैनी (सैनी नगर प्रतिनिधि), निशा संजीव कुमार सिहाग (तोगड़ा ग्राम पंचायत प्रशासक) सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।