सूरजगढ़ की छात्राएं राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना:6 से 9 अक्टूबर तक चलेगा, जिलेभर से चयनित गाइड दल लेंगे भाग
सूरजगढ़ की छात्राएं राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना:6 से 9 अक्टूबर तक चलेगा, जिलेभर से चयनित गाइड दल लेंगे भाग

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की गाइड टीम सोमवार को झुंझुनूं के स्काउट-गाइड मुख्यालय में आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए रवाना हुई। यह शिविर 6 से 9 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें जिलेभर से चयनित गाइड दल भाग लेंगे। शिविर में गाइड अपनी दक्षता, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का प्रदर्शन करेंगी। राज्य पुरस्कार के लिए चयनित गाइडों की सामाजिक सेवा, शारीरिक दक्षता, अनुशासन, प्राथमिक उपचार, हस्तकला और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित विदाई समारोह में प्रधानाचार्य सुमन वर्मा ने छात्राओं को रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गाइड प्रभारी मनीषा सैनी के नेतृत्व में रवाना हुई छात्राएं राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य और शिक्षकगण डॉ. अनिल कुमार शर्मा, अनमोल, लक्ष्मण राम धायल, मनोज कुमारी और प्रतिज्ञा शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।