सूरजगढ़ में सड़क हादसा:जाखोद बाईपास पर बाइक फिसलने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
सूरजगढ़ में सड़क हादसा:जाखोद बाईपास पर बाइक फिसलने से युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र के बुहाना रोड स्थित जाखोद बाईपास के पास सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर घायल को सरकारी अस्पताल सूरजगढ़ में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेदाराम की ढाणी निवासी सुभाष पुत्र छल्लूराम बाइक पर जा रहा था, तभी जाखोद बाईपास के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बाइक फिसल गई। हादसे में सुभाष सड़क पर गिर गया और उसे चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। समिति के कार्यकर्ताओं ने घायल सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है।