जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन
जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन शहीद कर्नल जे पी जानू पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में प्रारंभ हुआ। मेले के सयोंजक बीरबल सुंडा ने बताया कि मेले का आयोजन 6 से 8 अक्टॉबर तक होगा। पहले दिन मेले में भाग लेने वाले विधार्थियों का पंजीयन किया गया। उसके बाद स्थानीय विधालय के प्रधानाचार्य अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ। उद्घाटन में मुख्य अतिथि सीडीईओ जयदीप झाझड़िया, विशिष्ट अतिथि डीईओ माध्यमिक राजेश मील, डीईओ प्रारंभिक संतोष सोहू, एडीईओ राजेश हलवान, दामोदर जंगीड़ एसीबीओ मँड़ावा, महेन्द्र सिहाग रहें। विधालय की उप प्राचार्य अंजू चौधरी ने बताया कि मेले में प्रादर्श, सेमीनार, क्विज़ सहित तीन प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसके लिए जिले के 457 विद्यार्थीयो ने ऑनलाइन पंजीयन किया। प्रथम दिन क्विज़ का प्रथम चरण पूर्ण हुआ। प्रादर्श अवलोकन का कार्य हुआ और सेमिनार के विद्यार्थीयों को कोड आवंटित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार सोमरा, महेंद सिंह, राजेश सोमरा, सुनील, रितु, सोनू, अरुण चौमाल, रमेश तेतरवाल, रवीश, केशव झझाड़िया, सौरभ सहित निर्णायक गण उपस्थित रहे।मंच संचालन अजीत चौधरी ने किया।