[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भगत सिंह चौक पर देशभक्ति का जोश, 77वें गणतंत्र दिवस पर अष्टमी ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

भगत सिंह चौक पर देशभक्ति का जोश, 77वें गणतंत्र दिवस पर अष्टमी ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भगत सिंह चौक पर देशभक्ति का जोश, 77वें गणतंत्र दिवस पर अष्टमी ध्वजारोहण, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मंड्रेला : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह 9:30 बजे चिड़ावा बाईपास स्थित वीर भगत सिंह चौक पर देशभक्ति और शौर्य से ओत-प्रोत वातावरण में अष्टमी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन क्रांतिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप की ओर से किया गया।

कार्यक्रम में मंड्रेला एसबीआई बैंक मैनेजर संदीप बुढ़ानिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ क्रांतिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के संचालक, भाजपा समर्थक दल जिला अध्यक्ष व हिन्दू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के पश्चात वीर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। प्रतिमा के समक्ष प्रसाद चढ़ाकर उपस्थित जनसमूह में वितरण किया गया। साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले सभी शहीद वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में क्रांतिकारी वीर भगत सिंह ग्रुप के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया। इस अवसर पर महेंद्र, मुकेश, राजेंद्र, कुलदीप शास्त्री, गौतम चौहान, अशोक, रोहन चौहान, रोहित सैनी, विकास जाखड़ा, सत्यमपाल, सूर्या, जगदीश सैनी, प्रवीण, अजय कुमार, सोनू, प्रिंश सैन, अरविंद सैन, यश सैन, इंद्राज, पवन डाबड़ी, सुरेंद्र कुमार, नवीन, अजय, ललित ठाकुर, देवीलाल सैनी, संदीप योगी, नेतराम, राहुल, रोहित गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थानीय व्यापारियों ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया, जिनमें सेठ सांवरिया फास्ट फूड कॉर्नर के संचालक लीलाधर आवाना एवं लाडो बुटीक के संचालक अजय बोला प्रमुख रहे।

इस मौके पर विकास मेघवाल ने बताया कि “हर वर्ष की भांति 26 जनवरी और 15 अगस्त को भगत सिंह चौक पर पूरे सम्मान और धूमधाम से ध्वजारोहण किया जाता है, ताकि युवा पीढ़ी को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा मिलती रहे।” कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारों से क्षेत्र गूंज उठा और माहौल पूरी तरह देशभयक्तिमय बना रहा।

Related Articles