राउमावि महनसर में तिरंगे को सलामी, 77वें गणतंत्र दिवस पर जोश-भामाशाहों ने खोला दिल, प्रार्थना स्थल पर टीन शेड का ऐलान
राउमावि महनसर में तिरंगे को सलामी, 77वें गणतंत्र दिवस पर जोश-भामाशाहों ने खोला दिल, प्रार्थना स्थल पर टीन शेड का ऐलान
महनसर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ ने की, जबकि मुख्य अतिथि मुरारीलाल भार्गव रहे। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने शानदार परेड के जरिए तिरंगे को सलामी दी। व्याख्याता महेंद्र सिंह लाम्बा के नेतृत्व में परेड आकर्षण का केंद्र रही, वहीं शारीरिक शिक्षक कमला पूनियां के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने सशक्त व्यायाम प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रभारी सरिता व बबीता के निर्देशन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य, कविताएं व भाषण प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर टीन शेड निर्माण के लिए भामाशाहों ने खुले दिल से सहयोग की घोषणा की। संजय कस्वां ने ₹1 लाख और जगदीश कस्वां ने ₹21 हजार की घोषणा कर शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

समारोह में मुरारीलाल भार्गव, युद्धवीर सिंह शेखावत (सरपंच प्रतिनिधि), संजय कस्वां, जगदीश कस्वां, सुरेन्द्र धायल, कमला पूनियां को माला, साफा, शॉल, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक महिपाल सिंह ने विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की। वहीं विभिन्न भामाशाहों व अतिथियों द्वारा हजारों रुपये का आर्थिक सहयोग विद्यालय विकास हेतु दिया गया।
सत्र 2025-26 में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों तथा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों को शिक्षण सामग्री व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य जयराम जांगिड़ ने विद्यार्थियों को अनुशासन, शिक्षा व सहशैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। उन्होंने देशभक्ति कविता के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम का संचार किया और भामाशाहों व अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अशफाक अली (बिसाऊ) ने किया। समारोह में विद्यालय स्टाफ, अभिभावक, पूर्व विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2012596


