भरतपुर की घटना के विरोध में निजी स्कूल संचालकों द्वारा जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
भरतपुर की घटना के विरोध में निजी स्कूल संचालकों द्वारा जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खेड़ली भरतपुर भरतपुर में एक SHO द्वारा स्कूल संचालक के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर झुंझुनूं के निजी स्कूल संचालकों द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सोपा गया जिसमें निजी स्कूल संचालकों ने बताया की भरतपुर की इस घटना से निजी स्कूल संचालकों को गहरी ठेस पहुंची है एक SHO द्वारा बिना प्रार्थना पत्र व बकाया शुल्क जमा करवाए बिना स्कूल संचालक लव कुमार शर्मा से टीसी भी जारी करवाई और स्कूल संचालक पर 151 में मुकदमा दर्ज कर घसिटते हुए थाने ले जाना एक अपने आप में बड़ा जुर्म है तथा पुलिस प्रशासन को शर्मसार करने वाली घटना है इसके विरोध में खेरली थाना अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की तथा निजी स्कूल में टीसी वह फीस को लेकर पुलिस की दखलअंदाजी बंद हो की भी मांग रखी ज्ञापन देने गए स्कूल संचालकों में योगेंद्र सिंह शेखावत, विकास रेपस्वाल बाकरा, राजेश स्वामी, सुभाष डिग्रवाल, राजेंद्र सिहाग, हरी भवन सिंह, नीरज शर्मा, कपिल महला, अरविंद नालपुर, डॉ संदीप कुमार, राजीव झाझडिया आदि लोग शामिल हुए।