[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थानी शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थानी शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

राजस्थानी शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह एवं 50वां वार्षिकोत्सव रविवार को गाड़िया टाउन हॉल में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मेधावी छात्र सम्मान समारोह के साथ हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपरजिस्ट्रार संदीप शर्मा, एडीईओ रविन्द्र कृष्णिया एवं पूर्व स्टेट कमिश्नर मान महेन्द्र भाटी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सत्यदेव दड़िया, जयप्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, किशोरीलाल टीबड़ा और एडवोकेट अनुपम शर्मा शामिल थे। अध्यक्षता डॉ. उमेद सिंह शेखावत ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी लोकनृत्य, वेस्टर्न डांस, राधाकृष्ण नृत्य, महाभारत अर्जुन-कृष्ण संवाद, नारी शक्ति नाटिका और स्कूल एक्ट प्रमुख रहे।
कुल 204 छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी।

बारिश के बावजूद हजारों दर्शकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। स्वर्ण जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रथम बैच के पूर्व छात्र अजय चौधरी, राजेश ढेढिया, संजय नागलिया, दीपक स्वामी, मनोज शर्मा, श्यामसुंदर टिबड़ा, आनंद टिबड़ा और दीपक शुक्ला का सम्मान किया गया। इस भावुक पल में गुरु और शिष्य के अटूट रिश्ते को देखकर उपस्थित जन भावविभोर हो उठे। बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे पुलकित शर्मा को पंडित नरोत्तमलाल जोशी मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, वहीं उच्च अंक प्राप्त करने वाले और जिला स्तरीय विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह स्वर्णिम अवसर विद्यालय के 50 वर्षों की समृद्ध शैक्षिक यात्रा का प्रतीक है। संस्था अध्यक्ष डॉ. उमेद सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीईओ प्रियंका शर्मा, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, श्रुति शर्मा, प्राची शर्मा, प्रिती शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, राजेश शर्मा, तपेन्द्र शेखावत, अशोक वर्मा, गोविंद सोनी, धनंजय श्रीवास्तव, प्रदीप सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक और पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक शुक्ला और कमलेश शर्मा ने किया।

Related Articles