[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रत्येक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाती है जाखल की टप्पू सेना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रत्येक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाती है जाखल की टप्पू सेना

प्रत्येक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाती है जाखल की टप्पू सेना

बुगाला : जाखल गांव में होने वाले हर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी की बात होती है तो टप्पू सेना तैयार रहती है। गांव में तीज मेला, गणगौर मेला या कोई खेल प्रतियोगिताएं हो, दस बारह युवाओं की ऐसी टीम है जो किसी भी काम के लिए चुटकी बजाते ही तैयार मिलते हैं।इस टीम में निकेंद्र, पुनीत, अमित, राजकुमार, विकास, हेमंत, अंकित, प्रमोद और उनके साथी सबसे आगे रहते हैं।यह सभी अपने करियर को लेकर जितने सजग और मेहनती हैं, उतने ही समर्पण और निष्ठा से गांव की सेवा, संस्कृति और परंपरा के रक्षक भी हैं। अनुशासन, ईमानदारी और एकता इनकी पहचान है।हर आयोजन में इनका योगदान निः स्वार्थ सेवा भावना और टीम वर्क की मिसाल है। इन्होंने अपने समूह का नाम प्यार से टप्पू सेना रखा है जो गांव में युवा ऊर्जा, उत्साह और सामाजिक समर्पण का प्रतीक बन चुका है।

Related Articles