नेछवा में सीकर-सालासर रोड पर जलभराव:कलेक्टर से मिला था सड़क निर्माण का भरोसा, पानी में फंसे वाहन
नेछवा में सीकर-सालासर रोड पर जलभराव:कलेक्टर से मिला था सड़क निर्माण का भरोसा, पानी में फंसे वाहन

नेछवा : नेछवा में सीकर-सालासर मार्ग पर बारिश के कारण जलभराव हो गया है। रास्ता अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति बन गई। सालासर बालाजी और खाटू श्याम के दर्शनों के लिए जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं यहां से गुजरते है।
बता दें सड़क पर जलभराव की समस्या को लोगों ने कलेक्टर मुकुल शर्मा की रात्रि चौपाल में भी उठाया था। कलेक्टर ने समस्या की गंभीरता को स्वीकार करते हुए तीन दिनों के भीतर निराकरण का आश्वासन दिया था और बाद में सीसी सड़क निर्माण की बात कही थी।
25 दिन बात समाधान नहीं हुआ
स्थानीय लोगों ने बताया की कलेक्टर के समाधान के 25 दिन बीत चुके है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ।