श्रीमाधोपुर में खेत में काम करते समय करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत
श्रीमाधोपुर में खेत में काम करते समय करंट लगने से बुजुर्ग किसान की मौत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : थाना इलाके के नाथुसर गांव में खेत में काम करते समय करंट लगने से 72 वर्षीय किसान लल्लू राम सैनी की मौत हो गई।
मृतक खेजरोली निवासी थे और नाथुसर में ठेका पद्धति पर खेती कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, खेत में कार्य करते समय अचानक हाथ में करंट लग गया, जिससे लल्लू राम मौके पर ही गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हेडकांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई की। ग्रामीणों के अनुसार, लल्लू राम सैनी मेहनती और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे।