राजलदेसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान युवक को पकड़ा:शराब पीकर पिकअप चला रहा था, नहीं दिखा पाया दस्तावेज
राजलदेसर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान युवक को पकड़ा:शराब पीकर पिकअप चला रहा था, नहीं दिखा पाया दस्तावेज

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ की राजलदेसर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर पिकअप चलाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी पिकअप भी जब्त कर ली है। यह कार्रवाई राजलदेसर थाना के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार और अन्य कॉन्स्टेबल ने एनएच 11 पर की। जब पुलिस को रतनगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप आती दिखी।
पुलिस ने पिकअप चालक को रोका और दस्तावेज मांगे, लेकिन उसके पास कोई कागजात नहीं मिले। पूछताछ के दौरान ड्राइवर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक योगेश जाट निवासी दयावठ, तहसील तारानगर को गिरफ्तार कर लिया। योगेश जाट के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।