[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में पुलिस ने 425 ग्राम अफीम बरामद की:8 किलोमीटर तक पुलिस ने तस्कर का किया पीछा, खेतों में हुआ फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

सादुलपुर में पुलिस ने 425 ग्राम अफीम बरामद की:8 किलोमीटर तक पुलिस ने तस्कर का किया पीछा, खेतों में हुआ फरार

सादुलपुर में पुलिस ने 425 ग्राम अफीम बरामद की:8 किलोमीटर तक पुलिस ने तस्कर का किया पीछा, खेतों में हुआ फरार

सादुलपुर : सादुलपुर में नेशनल हाईवे 52 पर इन्दासर गांव के पास पुलिस ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान 425 ग्राम अफीम बरामद की है। यह अफीम एक युवक द्वारा छोड़ी गई थैली से मिली। आरोपी की पहचान हो चुकी है, लेकिन वह मौके से फरार होने में सफल रहा।

उप निरीक्षक सुरेश कुमार अपनी टीम (कॉन्स्टेबल कुलदीप, पवन, कर्मपाल, चालक लीलाधर) के साथ गश्त पर थे। शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे इन्दासर फांटा पहुंचने पर पुलिसकर्मी पास के एक होटल की ओर बढ़े। उन्होंने होटल के बाहर एक युवक को हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए खड़ा देखा।

सरकारी वाहन को आता देख युवक ने थैली को काउंटर की आड़ में रखा और खेतों की ओर भागना शुरू कर दिया। कॉन्स्टेबल कुलदीप और कर्मपाल ने उसका पीछा किया, जबकि उप निरीक्षक सुरेश कुमार थैली के पास रुक गए। लगभग 7-8 किलोमीटर तक पीछा करने के बावजूद युवक खेतों की फसल की आड़ लेकर फरार हो गया।

कॉन्स्टेबल कुलदीप ने बताया-फरार युवक की पहचान इन्दासर निवासी पवन उर्फ कालू पुत्र सुभाष प्रजापत के रूप में हुई है। थैली में अवैध सामग्री की आशंका पर उसकी जांच की गई। काले रंग की प्लास्टिक थैली खोलने पर उसमें गहरे भूरे रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ मिला, जिसे अफीम के रूप में पहचाना गया।

इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर थैली सहित कुल 425 ग्राम अफीम पाई गई। इस संबंध में सादुलपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच हमीरवास थाना अधिकारी को सौंपी जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पवन उर्फ कालू की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Related Articles