कार-बाइक की टक्कर में दो युवक घायल:सालासर से लौटते समय फतेहपुर-रामगढ़ के बीच हुआ हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार
कार-बाइक की टक्कर में दो युवक घायल:सालासर से लौटते समय फतेहपुर-रामगढ़ के बीच हुआ हादसा, आरोपी ड्राइवर फरार

चूरू : चूरू के सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे दो बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। फतेहपुर और रामगढ़ के बीच हुई कार-बाइक की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर किया गया है। यह हादसा शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब बाइक के आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रही बाइक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद पातूसर, झुंझुनूं निवासी योगेश कुमार ने बताया कि उनके चचेरे भाई विजेंद्र कुमार (20) और तपेश कुमार बाइक से सालासर गए थे। वे दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे में विजेंद्र के गले और सिर में कांच चुभ गए, जबकि तपेश कुमार के सिर में चोट आई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही थी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को रामगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीबी अस्पताल, चूरू रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों घायल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं, आरोपी ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया।