[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:पैदल हरियाणा से सालासर जा रहे थे, चालक के खिलाफ मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:पैदल हरियाणा से सालासर जा रहे थे, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

तारानगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत:पैदल हरियाणा से सालासर जा रहे थे, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

तारानगर : चूरू जिले के तारानगर में गुरुवार को एक सड़क हादसे में हरियाणा निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। बुजुर्ग पैदल सालासर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

तारानगर थाना अधिकारी सतवीर मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव मेहुवाला निवासी अमर सिंह जाट के रूप में हुई है। उनके पुत्र जसवीर जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता 2 अक्टूबर को अपने गांव से पैदल सालासर जा रहे थे।

सुबह चलकोई टोल प्लाजा के पास तारानगर की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने अमर सिंह जाट को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को तारानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Related Articles