खाटूश्यामजी में कल मनाया जायेगा भव्य दशहरा महोत्सव, 60 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, रात्रि में नृसिंह लीला होगी आकर्षण का केन्द्र
खाटूश्यामजी में कल मनाया जायेगा भव्य दशहरा महोत्सव, 60 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, रात्रि में नृसिंह लीला होगी आकर्षण का केन्द्र

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी में नवीन दशहरा समिति के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर खाटूश्यामजी में भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समिति अध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि गुरुवार सांयकाल को रावण टीले पर भगवान राम द्वारा 60 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर रंगीन आतिशबाजी और सुरपंखा नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे।समिति इस बार विशेष नवाचार करते हुए भगवान नृसिंह की झांकी भी प्रस्तुत करेगी।
समिति के मीडिया प्रभारी सीताराम मीणा ने बताया कि रात्रि में मुख्य बाजार में सम्पूर्ण रात्रि नृसिंह लीला का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ अध्यक्ष पप्पू शर्मा फीता काटकर करेंगे। लीला दक्षिण भारतीय शैली में प्रस्तुत की जाएगी, जिसमें भगवान के 24 अवतारों के दर्शन होंगे। पंचवीर, ब्रह्मा, गणेशजी, नर-नील, अंगद, सुग्रीव, सूर्य, केसरिया वीर, वराह अवतार व नृसिंह अवतार की झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।समिति के मंत्री शंकर सोनी ने बताया कि महोत्सव को लेकर समिति सदस्य दीनदयाल शर्मा, सुभाष रामूका, मुकेश सैनी, हर्षवर्धन तिल्कया, संजय सोनी, लक्ष्मण सैन, मुकेश तिवाड़ी, पूरण तिवाड़ी व शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।यह भव्य आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का संदेश भी देता है।