[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर में संतोषी माता का वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न, जागरण में उमड़ा जनसैलाब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर में संतोषी माता का वार्षिक मेला धूमधाम से सम्पन्न, जागरण में उमड़ा जनसैलाब

5100 रुपये की कुश्ती में संदीप सुलताना अखाड़ा ने हरीश बाडड़ा को हराया, जबकि ₹11000 की मुख्य कुश्ती अक्षय दिल्ली और बिंदर बागोत के बीच बराबरी पर रही

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर के रामसर जोहड़ स्थित छावड़ियों वाले कुएं पर भक्त केशव देव छावड़ी के सानिध्य में ग्रामवासियों के सहयोग से बुधवार को संतोषी माता के वार्षिक उत्सव पर मेला भरा गया। सुबह 5:15 बजे संतोषी माता की महाआरती के बाद मेले की शुरुआत हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के धोक लगाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामनाएं कीं। जयकारों के साथ भक्त कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। आसपास की महिलाएं माता के गीत गाते हुए मंदिर पहुंचीं और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया।

सुबह 10:15 बजे से भजन संध्या आयोजित हुई, जिसमें मोहनलाल महरिया एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। महिला भजन मंडलियों ने भी भक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।

शाम 4 बजे मंदिर पूजारी केसर देव छावड़ी की देखरेख में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 3100 रुपए की कुश्ती में पहलवान अंकित लोयल ने बबलू बाडड़ा को हराया। ₹5100 की कुश्ती में संदीप सुल्ताना अखाड़ा ने हरीश बाडड़ा पर विजय दर्ज की। वहीं ₹11000 की मुख्य कुश्ती पहलवान अक्षय दिल्ली और बिंदर बागोत के बीच बराबरी पर रही।

कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि झंडूराम गुर्जर, महाराम गुर्जर, लक्ष्मण छावड़ी, नेतराम गुर्जर, राजकुमार सिंह निर्वाण, चुन्नीलाल चनेजा, प्रकाश ठेकेदार, नेतराम छावड़ी, रविंद्र सिंह निर्वाण, प्रवीण भोजगढिया, प्रहलाद छावड़ी, सतपाल छावड़ी, रामोतार छावड़ी, ऊकारमल चनेजा, शीशराम छावड़ी, रामकिशन गुर्जर, कैप्टन जगदीश डोई, उमराव सिंह दोराता, प्रताप धाननिया,सुमित धानिया,किशोर सिंह बजाड़, बृजलाल महरिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles