ठंडर स्टीकर टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ राजेश्वर खन्ना का सरदारशहर में भव्य स्वागत
फाइनल में नाबाद शतक लगाकर दिलाई टीम को जीत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : जयपुर में आयोजित स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले रावतसर के उभरते क्रिकेटर राजेश्वर खन्ना का सरदारशहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। खन्ना का चयन ठंडर स्टीकर टीम में हुआ था। प्रतियोगिता के पहले मैच में उन्होंने 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, दूसरे मैच में 5 विकेट झटके और फाइनल मुकाबले में 58 गेंदों पर नाबाद 123 रन ठोककर टीम को शानदार जीत दिलाई। फाइनल खिताब जीतने के बाद जब वे जयपुर से रावतसर लौट रहे थे तो सरदारशहर में स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं, मिठाई और ढोल-नगाड़ों के साथ सम्मानित किया।
इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि “क्रिकेट मेरा बचपन का जुनून है, मैं निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करता रहूँगा। युवाओं को खेलों से जुड़ना चाहिए, इससे अनुशासन और फिटनेस दोनों मिलती है।” कार्यक्रम में भाजयुमो नगर महामंत्री गुरू धानका, फ़िल्म डायरेक्टर एलडी दानोदिया, भाजपा नेता सुमेरमल धानका, महेन्द्र खन्ना, संजय खन्ना, किशनलाल धानका, एडवोकेट अमित मेहरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।