राजस्थान ओबीसी आयोग अध्यक्ष मदनलाल भाटी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएँ
विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : मदन लाल भाटी

जयपुर : विजयादशमी के पावन अवसर पर राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश माननीय मदनलाल भाटी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। आयोग के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि श्री भाटी ने अपने संदेश में कहा कि “विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और धर्म, सत्य एवं न्याय की स्थापना का प्रतीक है। माँ दुर्गा द्वारा महिषासुर पर विजय और भगवान श्रीराम की मर्यादा हमें यह सिखाती है कि सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलकर अन्याय और अत्याचार पर विजय प्राप्त की जा सकती है।”
उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज और राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधता है तथा हमें अपने पारिवारिक और सामाजिक जीवन में जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नैतिक मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा देता है। माननीय अध्यक्ष ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे दशहरे का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाएँ तथा इसे परिवार और समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर बनाएं। अंत में आयोग परिवार ने मंगलकामना की कि यह दशहरा प्रदेशवासियों के जीवन में समृद्धि, शांति और खुशहाली लेकर आए।