[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अस्पतालों में आज से बदल गया ओपीडी का समय:अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों को देखेंगे डॉक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अस्पतालों में आज से बदल गया ओपीडी का समय:अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों को देखेंगे डॉक्टर

अस्पतालों में आज से बदल गया ओपीडी का समय:अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मरीजों को देखेंगे डॉक्टर

झुंझुनूं : झुंझुनूं में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) का समय 1 अक्टूबर से बदल गया है। स्वास्थ्य विभाग ने नया आदेश जारी करते हुए अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ओपीडी संचालन का समय निर्धारित किया है। वहीं राजपत्रित अवकाश के दिनों में यह समय सुबह 9 से 11 बजे तक ही रहेगा। इस बदलाव से अब मरीजों को दिन में लंबे समय तक विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श और इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

मरीजों को आसानी से मिलेगा उपचार सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलने का उद्देश्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। पहले ओपीडी का समय सुबह से दोपहर तक सीमित रहता था, जिससे कई बार मरीज दूरदराज से आने के बावजूद डॉक्टरों से नहीं मिल पाते थे। अब समय बढ़ने से मरीजों का दबाव नियंत्रित होगा और उन्हें आसानी से उपचार मिल पाएगा।

बीडीके अस्पताल में भी बदलाव लागू

जिले के सबसे बड़े बीडीके अस्पताल में भी यह बदलाव लागू कर दिया गया है। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि बुधवार से अस्पताल में ओपीडी काउंटर और पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इस दौरान मरीज अपनी पर्ची बनवाकर डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दवा वितरण और पैथोलॉजी जांच केंद्र का समय भी अब इसी अनुसार बदला जाएगा, ताकि मरीजों को सभी सेवाएं एक ही समय अवधि में सुगमता से मिल सकें।

ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को राहत

जिले के कई ब्लॉक क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल या बड़े सरकारी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें सुबह-सुबह जल्दी निकलना पड़ता था और कई बार ओपीडी बंद हो जाने के कारण लौटना भी पड़ता था। अब 9 से 3 बजे तक ओपीडी खुलने से मरीजों को समय की पर्याप्त उपलब्धता होगी और उनकी दिक्कतें कम होंगी।

दवा व जांच का समय भी बदला

स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया है कि केवल ओपीडी ही नहीं बल्कि उससे जुड़ी अन्य सेवाएं जैसे दवा वितरण केंद्र, जांच लैब और पंजीयन काउंटर भी अब सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। इससे मरीजों को अलग-अलग समय पर भटकना नहीं पड़ेगा। पहले कई बार ऐसा होता था कि ओपीडी का समय खत्म हो जाने के बाद भी दवा वितरण या जांच का समय चलता रहता था, जिससे मरीजों को भ्रम की स्थिति रहती थी। नई व्यवस्था से सभी सेवाएं एक साथ उपलब्ध होंगी।

Related Articles