विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी आयाम की ओर से वार्ड नंबर 13 स्थित छोटा गोपीनाथ जी मंदिर वाली गली में ॐ शिव सत्संग मंडल के पंडाल में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भव्या गुर्जर और तृषा गुर्जर ने प्रभावशाली शक्ति प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। पल्लवी टेलर ने महिला सशक्तिकरण पर, पहर जोशी ने कुटुंब प्रबोधन पर तथा कुसुम टेलर ने नशा मुक्ति पर सारगर्भित प्रबोधन दिया। इस अवसर पर मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक विधि से शस्त्र पूजन किया।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने पंच परिवर्तन की जानकारी दी। कार्यक्रम में सुनीता देवी, मंजू देवी, भावना देवी, गीतांजलि देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं। वहीं राधेश्याम सैनी, रमाकांत सामरा, मनोज चौबे, ललित सेवका, मनोज टेलर, सुनील सेवका, मनोज डिडवानिया, मनीष सुरेका, मुकेश जोशी, मनोज वर्मा, देवकीनंदन सेवका सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।