विजयादशमी उत्सव: परशुराम और रामदेव बस्ती में शस्त्र पूजन और सामाजिक जागरण पर बौद्धिक
विजयादशमी उत्सव: परशुराम और रामदेव बस्ती में शस्त्र पूजन और सामाजिक जागरण पर बौद्धिक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में, कस्बे की दो बस्तियों – परशुराम बस्ती और रामदेव बस्ती – में विजयादशमी का पावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोनों ही स्थानों पर परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परशुराम बस्ती में, चेजारों के मोहल्ले स्थित बाबा रामदेव मंदिर में कार्यक्रम हुआ, जबकि रामदेव बस्ती में वाल्मीकि मोहल्ले के सामुदायिक भवन में उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक सत्र में सामाजिक उत्थान के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। परशुराम बस्ती में खंड कार्यवाह विनोद जाखड़ ने जबकि रामदेव बस्ती में संघ के जिला प्रचारक भगत सिंह ने अपना बौद्धिक प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार ने की।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में समाज में पंच परिवर्तन, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे विषयों के माध्यम से समाज जागरण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार, प्रोफेसर गिरधारी लाल, नायक समाज के अध्यक्ष नंदलाल नायक, युवा कार्यकर्ता कैलाश नायक, बस्ती पालक रामस्वरूप घुघरवाल, बस्ती पालक करण वाल्मीकि, पवन शर्मा, हरिराम सैनी, युवा अध्यक्ष नंदलाल नायक, गोविंद नायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और बस्ती के नागरिक उपस्थित रहे।