[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई में माली सैनी समाज संस्था की खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, देवाराम सैनी अध्यक्ष नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बबाई में माली सैनी समाज संस्था की खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, देवाराम सैनी अध्यक्ष नियुक्त

बबाई में माली सैनी समाज संस्था की खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, देवाराम सैनी अध्यक्ष नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के बबाई में रविवार को माली सैनी समाज संस्था की नवगठित तहसील कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री रहे, जबकि अध्यक्षता सिंघाना प्रधान सरला सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में देवकरण सैनी, डीपी सैनी, अशोक सैनी (नानूवाली बावड़ी), सरपंच रमेश सैनी, गोकुलचंद सैनी, कैप्टन रामसिंह, महावीर प्रसाद और नौरंग लाल सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।अतिथियों का साफा ओर दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि महेंद्र शास्त्री ने कहा कि समाज को शिक्षित करने के लिए पहले स्वयं शिक्षित होना आवश्यक है। आज का युग प्रतिस्पर्धा और शिक्षा का युग है, जिसमें मेहनत करने वाले ही सफलता प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा से पूरे परिवार को दिशा मिलती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने महिलाओं को अनेक अधिकार प्रदान किए हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए जागरूकता जरूरी है। साथ ही उन्होंने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस अवसर पर गठित खेतड़ी तहसील कार्यकारिणी में देवाराम सैनी को अध्यक्ष एवं महावीर प्रसाद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सदस्यों में रमेश चन्द सैनी (बबाई), संजय सैनी पीटीआई (बबाई), मनोहर लाल कांकरिया, गिरधारी कांकरिया, लालचन्द (गाडराटा), घडसीराम (गाडराटा), बिडदूराम (लालगढ़), विनोद (अजीतपुरा), सवाईराम (पपुरना), शीशराम (बबाई), लालाराम (खेतड़ी), अनिल (खेतड़ी), चन्द्रमोहन (खेतड़ी), रूडाराम (नानूवाली बावड़ी), रोहताश (नानूवाली बावड़ी), धर्मपाल (खरखड़ा), रामस्वरूप (बेसरड़ा), महावीर बागोरिया (गोठड़ा), सूबेदार हजारीलाल (गोठड़ा), महेन्द्र बागवान (मानोता), मोहन मॉडी, रोहताश (मानोता), विनोद (पपुरना), दिनेश (खेतड़ी), रूडमल कांकरिया, ग्यारसीलाल (नानूवाली बावड़ी) और रतिराम कप्तान (बबाई) शामिल किए गए। सभी पदाधिकारियों को समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

Related Articles