[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कुमावास में 30वीं फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू:देवगांव और कुमावास में हुआ उद्घाटन मैच, कुमावास 2-0 से जीती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

कुमावास में 30वीं फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू:देवगांव और कुमावास में हुआ उद्घाटन मैच, कुमावास 2-0 से जीती

कुमावास में 30वीं फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू:देवगांव और कुमावास में हुआ उद्घाटन मैच, कुमावास 2-0 से जीती

बुहाना : कुमावास में शहीद रामनिवास की स्मृति में 30वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुंडा ने मुख्य अतिथि के रूप में इसका उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को शहीद रामनिवास के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में कुमावास और देवगांव के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कुमावास ने 2-0 से जीत दर्ज की। एक अन्य मैच कैरू और बिरोल के बीच खेला गया, जिसमें कैरू ने 1-0 से जीत हासिल की। दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

प्रधान सुंडा ने कहा कि शहीद रामनिवास जैसे वीर सपूतों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रसेवा और समाजसेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने और खेलों के माध्यम से अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की भावना विकसित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमावास प्रशासक रतनलाल बोयल ने की। मेजर जगदीश प्रसाद विशिष्ट अतिथि रहे। उन्होंने शहीद रामनिवास को श्रद्धांजलि दी और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर महेंद्र डूमरा, पूर्व पोस्ट मास्टर गिरधारी लाल, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सूबेदार ओंकार सिंह, महावीर प्रसाद, सुल्तान सिंह, सरदार सिंह, महावीर बोयल, रामेश्वर, रामस्वरूप, शिशराम, धर्मवीर, राजेश, गोपाल, ओनाड़ सिंह, मनफूल सिंह, सत्यवीर, विजेंद्र कटारिया, उप सरपंच जयवीर सिंह, दिलेर सिंह, बंटी मंडावा और सूरज मोटर्स सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles