प्रवासी उद्योगपति ने जयपुरिया श्मशान घाट को 10 लाख दिए:लक्ष्मणगढ़ श्मशान घाट पर ट्यूबवेल और टीनशेड निर्माण होगा
प्रवासी उद्योगपति ने जयपुरिया श्मशान घाट को 10 लाख दिए:लक्ष्मणगढ़ श्मशान घाट पर ट्यूबवेल और टीनशेड निर्माण होगा

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ कस्बे के जयपुरिया श्मशान घाट के विकास के लिए प्रवासी उद्योगपति संजीव कुमार सरावगी ने 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस राशि से श्मशान घाट में ट्यूबवेल और टीनशेड का निर्माण किया जाएगा। दी गई सहायता राशि में से 3 लाख रुपए की लागत से ट्यूबवेल लगाया जाएगा। लगभग 7 लाख रुपए का उपयोग टीनशेड के निर्माण में किया जाएगा।
रविवार को सरावगी के लक्ष्मणगढ़ आगमन पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस दौरान वार्डवासियों और श्मशान विकास समिति की ओर से समिति अध्यक्ष एडवोकेट ललित पुरोहित ने स्वागत किया। समिति अध्यक्ष पुरोहित ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पार्षद मधु दायमा, रामस्वरूप हरितवाल, प्रकाश पारीक, विकास रिंगसिया, अशोक पारीक, गोकुल सोनी, विनोद शर्मा, सुभाष पारीक और चतुर्भुज शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।