थोई में पाइपलाइन में लीकेज:पिछले 10 दिनों में व्यर्थ बह गया हजारों लीटर पानी, स्थायी समाधान की मांग
थोई में पाइपलाइन में लीकेज:पिछले 10 दिनों में व्यर्थ बह गया हजारों लीटर पानी, स्थायी समाधान की मांग

थोई : सीकर के थोई कस्बे के स्टेट हाईवे-13 अजीतगढ़ मार्ग पर जल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज है। पिछले 8-10 दिनों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग ने इस लीकेज को ठीक करने के लिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
राहगीरों के लिए परेशानी बना लीकेज
बता दें कि लगातार पानी बहने से सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और गड्ढे बन गए हैं। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी दिनेश कुमार सिहोड़ी ने बताया कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से जल्द से जल्द पाइपलाइन की मरम्मत कर स्थायी समाधान करने की मांग की है।