चला में लोगों ने किया शहीद भगत सिंह को याद:युवाओं को देशभक्ति के आदर्शों पर चलने का दिया संदेश
चला में लोगों ने किया शहीद भगत सिंह को याद:युवाओं को देशभक्ति के आदर्शों पर चलने का दिया संदेश

चला : चला में रविवार को टोल नाके के पास स्थित भगतसिंह स्मारक पर शहीद भगतसिंह की जयंती मनाई गई। किसान नेता मालीराम गजराज ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीण और युवा उपस्थित रहे। इस दौरान मालीराम गजराज ने कहा कि, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता और नई पीढ़ी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में मुकेश खारड़िया, विकास वर्मा, गणेश वर्मा, नरेश खीचड़, दिनेश तेतरवाल, महिपाल गजराज, गौतम सिसौदिया, शंकर लाल चाहर, महेंद्र गजराज, दीपेंद्र सिंह सिसौदिया, यक्षिता गजराज, प्राजल, दिव्यांशी और मनमीत सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।