[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में किडनैपिंग का आरोपी कस्टडी से भागा:टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरा, कॉन्स्टेबल को धक्का दिया, पुलिस ने पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में किडनैपिंग का आरोपी कस्टडी से भागा:टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरा, कॉन्स्टेबल को धक्का दिया, पुलिस ने पकड़ा

सीकर में किडनैपिंग का आरोपी कस्टडी से भागा:टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरा, कॉन्स्टेबल को धक्का दिया, पुलिस ने पकड़ा

सीकर : सीकर में होटल संचालक के किडनैपिंग का आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश में नाकाम रहा। बदमाश ने पहले टॉयलेट करने के बहाने से पुलिस की गाड़ी रुकवाई। फिर कॉन्स्टेबल को धक्का देकर फरार होने की कोशिश की। लेकिन सड़क के पास खेतों की तरफ भागते हुए ऊबड़-खाबड़ जमीन होने से बदमाश गिर गया।

घटना में बदमाश के पैर में चोट आ गई। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और सीकर के एसके हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया। सदर थाने में राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच ASI राजेश कुमार कर रहे हैं।

पुलिस कस्टडी से बदमाश के भागने की पूरी कहानी 3 पॉइंट में…

1. टॉयलेट के बहाने में भागने की कोशिश

कोतवाली थाना के SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांगिड़ ने सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। सदर थाने में दर्ज मुकदमे 203/25 के आरोपी सुरेंद्र दहिया (26), निवासी गाड़ोदा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया था। इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांगिड़ 27 सितंबर को अपनी टीम के साथ उसे तस्दीक के लिए नेछवा लेकर गए थे।

लौटते वक्त मुकदमे के घटनास्थल पालवास रोड स्थित होटल सूर्या पैराडाइज पर आरोपी को तस्दीक के लिए लाया गया। तस्दीक होने के बाद आरोपी को पुलिस गाड़ी में बैठाकर सीकर लाने के लिए रवाना हुए।

2. खेत में मुंह के बल गिरा बदमाश

पुलिस के अनुसार, रास्ते में आरोपी सुरेंद्र ने टॉयलेट करने की बात कही। पहले इनकार करने के बाद, इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांगिड़ ने उसे टॉयलेट करवाने के लिए गाड़ी रुकवाई। पुलिस कॉन्स्टेबल दलीप और देवेंद्र आरोपी सुरेंद्र को सड़क किनारे टॉयलेट के लिए लेकर गए।

आरोपी सुरेंद्र नीचे झुककर कॉन्स्टेबल को धक्का देकर सड़क की तरफ भागा। पीछा करने पर वह खेतों की तरफ भागते हुए ऊबड़-खाबड़ जमीन पर गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट भी आई। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और सीकर के एसके हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया।

3. किडनैपिंग का आरोपी, अब राजकार्य में बाधा का केस

इंस्पेक्टर सुनील कुमार जांगिड़ की रिपोर्ट पर सीकर के सदर थाने में राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच ASI राजेश कुमार कर रहे हैं। आरोपी सुरेंद्र दहिया होटल संचालक के किडनैप मामले में गिरफ्तार है।

उसने और उसके साथियों ने 12 मई 2025 को सीकर के सदर थाना इलाके में पालवास में संचालित होटल सूर्या के संचालक दीवानसिंह से मारपीट की थी और किडनैप करके रास्ते में पटककर चले गए थे।

Related Articles

Check Also
Close