[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लता मंगेशकर की स्मृति में गायन प्रतियोगिता:एनी कुमावत, ज्योति सैनी बनीं विजेता, 42 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

लता मंगेशकर की स्मृति में गायन प्रतियोगिता:एनी कुमावत, ज्योति सैनी बनीं विजेता, 42 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

लता मंगेशकर की स्मृति में गायन प्रतियोगिता:एनी कुमावत, ज्योति सैनी बनीं विजेता, 42 प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

श्रीमाधोपुर : रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर सनराइज ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में पांचवीं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता रविवार को चौधरी नाथूराम भामू रोटरी भवन में हुई। शाम 5 बजे तक चली प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। ग्रुप-ए,18 वर्ष से कम) और ग्रुप-बी, 18 वर्ष से अधिक। कुल 42 प्रतिभागियों ने लता मंगेशकर के गाए गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभागियों ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’, ‘तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया’, ‘लुका छिपी’, ‘सत्यम शिवम् सुंदरम्’ और ‘इक प्यार का नगमा है’ जैसे लोकप्रिय गाने गाए।

ग्रुप-ए में एनी कुमावत विजेता रहीं, जबकि अलका उपविजेता और खुशी कुमावत तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह, ग्रुप-बी में ज्योति सैनी विजेता, श्रेया शर्मा उपविजेता और बबिता वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. माधव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की गायक प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। bn ब प्रतियोगिता का निर्णय चार जजों मान कंवर “मैना”, मीनाक्षी पारीक, मुकेश कुमार पारीक और रोटेरियन शांति लाल सोनी ने किया। मंच संचालन गिरिराज कयाल, अमित गिनोडिया और दिलीप सिंह शेखावत ने किया।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष हरिनारायण महंत, लायंस क्लब अध्यक्ष सीताराम सैनी, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सांवर मल जाट, पूर्व पार्षद दयाराम सैनी, रोटरी क्लब रींगस से डॉ. भंवर सिंह ताखर, अर्जुन सिंह लांबा और सुभाष बिजारणियां सहित शहर के कई लोग उपस्थित रहे। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव फ्रेंकलिन, सचिव अमित गिनोडिया, को-चेयरमैन गिरिराज कयाल, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कसेरा, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल सोनी, दिलीप सिंह शेखावत, सुरेश कुमार चोटिया और सागर मल शर्मा भी मौजूद थे।

Related Articles

Check Also
Close