ई मित्र संचालक की लापरवाही के कारण बिजली बिल भरने के बाद भी कनेक्शन कटा
ई मित्र संचालक की लापरवाही के कारण बिजली बिल भरने के बाद भी कनेक्शन कटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी नदीम काजी ने बताया कि मेरे घर का बिजली कनेक्शन मोहम्मद अयूब पुत्र अब्दुल गफूर के नाम से है जिसका के नंबर 120223012326 है। जिसका बिजली बिल सितंबर माह का 5070 रुपए आया था। मैंने 26 सितम्बर को बिजली बिल का पैमेंट शिशराम ई मित्र पुराना मलसीसर बस स्टैंड पर जिसके कोड K103241632 वहां से पेनल्टी सहित 5170 रूपए भरवाएं थे।ई मित्र संचालक ने मुझे बिल पर 26 सितंबर की ई मित्र की मोहर लगाकर दी लेकिन ईमित्र संचालक ने बिल का पेमेंट ऑनलाइन नहीं किया जिसके कारण 27 सितंबर को सुबह 11 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी मेरे घर पर आए और उन्होंने कनेक्शन कट कर दिया तो मेने ईमित्र संचालक से जाकर पूछा की मेरा बिजली कनेक्शन बिल भरने के बावजूद क्यों कट हुवा है तब ईमित्र संचालक ने मेरे को ऑनलाइन पेमेंट करके 27 सितंबर की तारीख की स्लिप दोपहर 12:31 की दी वह स्लिप लेकर में बिजली विभाग गया तो कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया कि आपने पेमेंट ऑनलाइन 26 सितंबर को किया है लेकिन ईमित्र संचालक ने बिल 27 सितंबर को ऑनलाइन किया है जिसके कारण आपका बिजली का कनेक्शन काटा गया है। कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि अब बिजली कनेक्शन जुड़वाने के लिए आपको 200 रूपए की रसीद कटवानी होगी तो नदीम ने कहा कि मैं पेमेंट कैसे करूं मैंने तो बिल समय पर भरा है ईमित्र संचालक ने गलती की है तो उसका पेमेंट वहीं करेंगे।उसके बाद ई मित्र संचालक से बात की गई तो ईमित्र संचालक ने कहा कि मेरे तो एक बिल में 2 रूपए की बचत होती है मैं 200 रूपए आपके वहन नहीं करूंगा। इस पर नदीम ने कहा कि मैं आपकी न्यूज़ पेपर में शिकायत डालूंगा तो उन्होंने कहा की डाल दीजिए इसके बाद अमित कुमार ने ईमित्र संचालक से बात की। लेकिन 200 रूपए बिजली कनेक्शन वापस करवाने के लिए उपभोक्ता नदीम को ही वहन करने पड़े साथ ही साथ कनिष्ठ अभियंता ने ईमित्र संचालक को कहा कि आपकी बार-बार इस विषय को लेकर शिकायत आ रही है आप सुधार करिए। नदीम कई ने कहा कि इस ईमित्र पर अपना बिजली और पानी का बिल ना भरवा आज यह समस्या मेरे सामने खड़ी हुई है हो सकता है भविष्य में आप के साथ भी यह घटना हो जाएं।