नशा मुक्ति जागरूकता रैली: रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नशा मुक्ति जागरूकता रैली: रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
अलसीसर : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रामलाल शिक्षण संस्थान, अलसीसर ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन कर समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने और नशामुक्त जीवन की प्रेरणा देने का सराहनीय प्रयास किया। इस रैली के माध्यम से संस्थान ने न केवल नशा मुक्ति का संदेश दिया, बल्कि सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प भी दोहराया।
रैली का शुभारंभ मलसीसर थानाधिकारी विष्णु दत्त, संस्था प्रधान मनफूल सिंह और हेड कांस्टेबल विजय कुमार की उपस्थिति में हुआ। थानाधिकारी और संस्था प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव की गलियों और मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “नशा छोड़ो – जीवन जोड़ो”, “स्वस्थ समाज – उज्ज्वल भविष्य”, “नशे की लत एक बीमारी है, इससे दूर रहना समझदारी है” और “जब नशे का नाश होगा, तब देश का विकास होगा” जैसे नारों ने ग्रामीणों को नशामुक्त जीवन की प्रेरणा दी।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में युवा पीढ़ी को देश का भविष्य बताते हुए नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से नशे की लत को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। रैली के समापन पर संस्थान परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने नशामुक्त समाज के निर्माण और सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर दीपक कुमार (CT 208), दीपक कुमार (CT 1323), राकेश कुमार, सरफराज खान, शहजाद हुसैन, विजय सिंह, नरेश कुमार, अंसार मुज्तर, रतन सिंह, कमरूदीन खान, अशोक आर्य, श्रवण कुमार, राजीव जांगिड़, सुमित सैनी, पवन कुमार, सलीम खान, नवीन लांबा, सुनिल शर्मा,रामावतार सैनी, गुड्डी, रुकसाना सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।