[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्मशान भूमि पर अतिक्रमण: प्रशासन की सख्त कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

श्मशान भूमि पर अतिक्रमण: प्रशासन की सख्त कार्रवाई

ग्रामीण सेवा शिविर में शिकायत का हुआ तत्काल समाधान

सीकर : श्रीमाधोपुर क्षेत्र के दिवराला गांव में श्मशान भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शनिवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन नींव को हटवाया। यह कार्रवाई तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और पटवारी हल्का दिवराला हरदेवराम जाट की मौजूदगी में की गई।

ग्रामीण मूलचंद जाट ने हाल ही में आयोजित ग्राम सेवा शिविर में शिकायत की थी कि कुछ लोग श्मशान भूमि पर कब्जा कर पक्का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पटवारी ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।

इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से खोदी गई नींव को जेसीबी द्वारा भरवा दिया और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कोई कोशिश न करें।

हालांकि प्रशासनिक टीम के रवाना होने के कुछ समय बाद ही पुनः अतिक्रमण का प्रयास किया गया। जब शिकायतकर्ता मूलचंद जाट ने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने अजीतगढ़ थाने में चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। स्थानीय प्रशासन ने दोहराया है कि श्मशान भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles