प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत लाभान्वित किया
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत लाभान्वित किया

सीकर : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हांसपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान जीवण राम पुत्र देवी सहाय सैनी को उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी प्रदान की गई। संबंधित विभाग की सहायता से 20 रूपये प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा कराया गया।
लाभार्थी का बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता माइनस राशि में था, जिसे पूर्व सरपंच मोहनलाल सैनी द्वारा 1000 रूपये की सहायता राशि जमा कर पुनः सक्रिय करवाया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा किया गया।
जीवण राम का यूडीआईडी कार्ड हेतु स्वावलंबन पोर्टल पर पंजीकरण भी करवाया गया। योजना से लाभान्वित होने पर लाभार्थी ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पूर्व सरपंच मोहनलाल सैनी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस प्रकार के सेवा शिविर ग्रामीण जनों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं सराहनीय पहल हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता अजय सिंह खर्रा ने भी पूर्व सरपंच मोहनलाल सैनी को जन सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।