जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला आयोजित
जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला आयोजित

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला का शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों, व्यापार संघ के पदाधिकारियों की उपस्तिथी में राज्य कर विभाग के उपायुक्त दारासिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उपायुक्त दारा सिंह ने बताया कि जीएसटी 2.0 22 सितम्बर 2025 को पूरे देश में लागु हो गई है। जिसके फलस्वरूप नई कर संरचना में अब मुख्य रूप से चार के स्थान पर दो कर दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रही है। इससे अब कई रोज़मर्रा की चीजें जैसे हेयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट, मक्खन, घी, चीज, नमकीन, भुजिया, बर्तन, सिलाई मशीन एवं सौर उर्जा उपकरण सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा उपकरण, सीमेंट, ट्रैक्टर, बायो-पेस्टिसाइड्स, ड्रिप इरिगेशन, खेती मशीनें, हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस, दवाइयां, एसी, टीवी, डिश, वाशिंग मशीन, हाइब्रिड कार, मोटरसाइकिल, ट्रक आदि वस्तुऐ सस्ती उपलब्ध होगी, जिससे आम आदमी को फायदा मिलेगा।
सहायक आयुक्त श्रीपाल सिंह ने नई और पुरानी दरों के तुलनात्मक तालिका से आमजन को मिलने वाले फायदों से अवगत करवाया। राज्य कर अधिकारी सुरेन्द्र तेतरवाल ने श्रेणीवार वस्तुओ के बारे में आने वाली समस्याओं और शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि कर दरों में कटौती का पूर्ण लाभ आम आदमी को मिलें तथा बाजार में वस्तुएँ सस्ती हो।
बैठक में जीएसटी सहायक आयुक्त श्रीपाल सिंह, राज्य कर अधिकारी सुरेन्द्र तेतरवाल, गोपाल कुमावत तथा व्यापारी वर्ग से विष्णु शर्मा पार्षद, रतन चिरानिया, ललित भूत, विकास जालान, नवल जालान, सुभाष जाजोदिया, अशोक नाऊवाला, रजनीश जाजोदिया, सुरेश बजाज उपस्थित रहे।