मुकुंदगढ़ में नवरात्र महोत्सव कार्यक्रमों की धूम
मुकुंदगढ़ में नवरात्र महोत्सव कार्यक्रमों की धूम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : ठड्डे वाले बालाजी दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में नवरात्र महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से पधारी बी.के. साक्षी बहन ने अष्ट शक्तियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “नवरात्रि का संदेश है कि जीवन में रोशनी लाओ और सकारात्मक नवीनता से जीओ। यदि जीवन में नकारात्मकता, निराशा या उदासी है तो ज्ञान और शिक्षाओं की ज्योत जलाकर उसे दूर करें। प्रभु की इस अमूल्य भेंट समान जीवन में उत्साह-उमंग का घृत डालें और स्नेहपूर्ण व्यवहार के साथ सभी के साथ तालमेल रखते हुए अच्छे मकसद के साथ जीवन को सफल बनाएं।”
इसी क्रम में श्री ठड्डे वाले बालाजी मंदिर परिसर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। मंदिर पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर शनिवार शाम 6:15 बजे से महंत त्यागी जी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा, जो 28 सितंबर रविवार शाम 7:15 बजे महाआरती के साथ संपन्न होगा।
इसके अलावा 29 सितंबर सोमवार रात 9:15 बजे दुर्गा पूजा महोत्सव पंडाल में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें संत श्री निवृत्ति नाथ महाराज अपनी अमृतमय वाणी से भजनों की रसधारा बहाएंगे।