[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी द्वारा दुर्गा पूजा व शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी द्वारा दुर्गा पूजा व शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

"माताओं व बहनों को दुर्जनों के लिए मां काली बनना होगा" – सपना आशीवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी आयाम द्वारा सार्वजनिक बाल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में दुर्गा पूजा व शस्त्र पूजन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी ने प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र और विजय महामंत्र से किया। इसके बाद मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की कार्यकर्ताओं ने विधिवत पूजा-अर्चना व शस्त्र पूजन किया।

संचालन करते हुए दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता सपना आशीवाल ने महिलाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “माताओं और बहनों को दुर्जनों के लिए मां काली बनना होगा। माताओं-बहनों को सिर्फ चौके-चूल्हे तक सीमित न रहकर रानी लक्ष्मीबाई की तरह शक्तिशाली और निडर बनना चाहिए।”

इस अवसर पर प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने पंच परिवर्तन को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। खण्ड प्रचारक अभिषेक कुमार ने नशा मुक्ति विषय पर अपने विचार रखे। वहीं नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने शस्त्र पूजन का महत्व समझाया।

कार्यक्रम में सीतादेवी आशीवाल, सोनीदेवी सैनी, शांतिदेवी सैनी, अंजुदेवी चेजारा, ममता सैनी, किरन सैनी, पिंकी सैनी, कौशल्या देवी शर्मा, लक्ष्मी देवी सैनी, मनीषा देवी सैनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ।

Related Articles