[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शेखावाटी फाउंडेशन की झुंझुनूं इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शेखावाटी फाउंडेशन की झुंझुनूं इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

सकारात्मक सोच और विकास के संकल्प को साकार करेंगे-विनोद गोयल

झुंझुनूं : शेखावाटी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्यमी विनोद गोयल ने कहा है कि शेखावाटी फाउंडेशन सकारात्मक सोच और विकास के संकल्प के साथ स्थापित किया गया ऐसा संगठन है। जिसकी मूल भावना शेखावटी को विकसित और स्मार्ट बनाना है। इसके लिए पूरे देश में जो शेखावाटी के प्रवासी लोग रहते है। उन्हें एक मंच के नीचे लाया जाएगा और शेखावाटी के विकास को सरकार के साथ मिलकर नए आयाम दिए जाएंगे। गोयल जिला मुख्यालय की समसपुर रोड पर स्थित झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के डीएम मोदी सभागार में फाउंडेशन की झुंझुनूं इकाई के शपथ और स्थापना कार्यक्रम को बोल रहे थे। जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोयल के साथ-साथ राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पशुपति कुमार शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक हरिशंकर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर भाटी, गिरधारीलाल शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल व राष्ट्रीय सचिव प्रवीण बलौदा, फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, महासचिव राकेश कुमार लाटा तथा कोषाध्यक्ष महावीर अग्रवाल आदि मौजूद थे।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने कहा कि शेखावाटी फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्य की सोच को देखते हुए यह तय है कि ये वो वर्ग है जो समाज को कुछ देने के इरादे से आए है। जिनकी सोच भी सकारात्मक है और विकास की है। उन्होंने कहा कि आज के समय में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है। लेकिन स्मार्ट होने की जरूरत है। शेखावाटी फाउंडेशन ऐसा काम करें, ताकि शेखावाटी सिर्फ शेखावाटी नहीं, बल्कि स्मार्ट शेखावाटी के रूप में पहचाना जावे। ऐसा हो सकता है। क्योंकि आज शेखावाटी के लोग देश-दुनिया को स्मार्ट बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप दान किया। सभी का स्वागत किया गया। इसके बाद फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, महासचिव दीपेंद्र बुडानिया, कोषाध्यक्ष विकास खटोड़, समेत सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिया और सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक परमेंद्र कुल्हार ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शेखावाटी फाउंडेशन के चूरू इकाई के अध्यक्ष रामावतार बैरासिया, उपाध्यक्ष डॉ. हरिराम रोहिला, सदस्य डॉ. सुनिल शर्मा, राधेश्याम स्वामी व सुमेर सिंह सिहाग, सीकर इकाई के महासचिव महावीर हुड्डा, सदस्य संजय शर्मा, सुनिल अग्रवाल, कृष्ण गोपाल पांडे, कमलकिशोर डोलिया, डॉ. रविशंकर शर्मा, आशुतोष मोदी, आकाश मोदी, श्यामसुंदर शर्मा, सरोज सिंह, उमा शर्मा, मनीषा वालिया आदि मौजूद थे। अंत में महासचिव दीपेंद्र बुडानिया ने आभार जताया।

शेखावाटी फाउंडेशन की कार्यकारिणी भी हुई घोषित
कार्यक्रम में ही शेखावाटी फाउंडेशन की कार्यकारिणी की घोषणा की गई और बाद में सभी नियुक्ति पत्र दिए गए। कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, महासचिव दीपेंद्र बुडानिया, संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश धुपिया को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके अलावा ख्वाजा आरिफ, कुरड़ाराम धींवा, प्रो. केएम मोदी व शिवकुमार जांगिड़ को उपाध्यक्ष, डॉ. मधुसुदन मालानी, भूनेश गुप्ता, चंदू शर्मा हांसलसर, एडवोकेट उमाशंकर शर्मा व संदीप केडिया को सचिव व प्रमेंद्र कुल्हार को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। संरक्षक मंडल में रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन, रिटायर्ड कमिश्नर मांगीलाल मंगल, प्रसिद्ध मूर्तिकार मातुराम वर्मा, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, रिटायर्ड आईएएस मनोज गर्ग, प्रमोद खंडेलिया व सत्यदेव दड़िया को शामिल किया गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी में शिवचरण पुरोहित, राजेश केजड़ीवाल, राजेश अग्रवाल, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया, ताराचंद गुप्ता टमकोर, नरेंद्र व्यास, तहसीन कुरैशी, कैलाशचंद्र जांगिड़, मोहीराज शेखावत, मनोज कुमार झाझड़िया, अजय काला, अंकित जाखड़ व नवीन कुमार सिंघोया को सदस्य बनाया गया है।

आडिटोरियम व ओवरब्रिज का काम जल्द होगा शुरू
कार्यक्रम में शेखावाटी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने झुंझुनूं शहर के अधूरे कार्य और विकास को लेकर चर्चा की। जिसके बाद अपने संबोधन में जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने कहा कि नगर परिषद के निर्माणाधीन आडिटोरियम को लेकर बजट दिया जा चुका है। लेकिन जो स्ट्रक्चर है। वो काफी पुराना हो गया है। इसलिए उसकी रिपोर्ट तैयार की गई थी। जो आ गई है। जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा। वहीं पुलिस लाइन के पास ओवरब्रिज को लेकर उन्होंने बताया कि इस मामले में झुंझुनूं के जनप्रतिनिधि भी काफी सजग है। वर्क आर्डर हो गया है। जो बजट का इश्यू है। वो भी जल्द ही सॉल्व होने वाला है। राज्य सरकार ने तय कर लिया है कि वे अपना हिस्सा देकर काम शुरू करवा देगा और रेलवे से भी बातचीत करके उनका हिस्सा लिया जाएगा। उन्होंने इस मौके पर आबूसर स्थित शिल्पग्राम के जीर्णोद्धार की भी बात कही। वहीं कहा कि स्मार्ट झुंझुनूं बनेगा तो ही स्मार्ट शेखावाटी बनेगा। जो भी सुझाव मिलेंगे। उन पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।

एक लाख रूपए का चैक दिया शहीद परिवार को
कार्यक्रम से पहले शेखावाटी फाउंडेशन ने लालपुर गांव के शहीद इकबाल अली के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। शहीद इकबाल अली ऑपरेशन रक्षक के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। फाउंडेशन ने इस अवसर पर शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके साथ हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया। यह सहायता शहीद के परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके बलिदान को सम्मान देने के उद्देश्य से दी गई। शेखावाटी फाउंडेशन के इस कदम की स्थानीय समुदाय ने सराहना की और इसे शहीदों के प्रति सम्मान का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया।

Related Articles